KumKum Bhagya | आर.वी. की हालत गंभीर, मोनिशा की साजिश का खुलासा? | 17 Jan | Zee TV

2025-01-17 200

कुमकुम भाग्य के आगामी एपिसोड में, बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब आर.वी. खून की खांसी करने लगता है, जिससे सभी चौंक जाते हैं। मोनिशा इसका आरोप पूर्वी पर लगाती है, दावा करती है कि इंजेक्शन लाने में वही जिम्मेदार है। हरलीन भी पूर्वी पर शक करती है और उसे आर.वी. से दूर रहने की चेतावनी देती है। इस बीच, मोनिशा पूर्वी को चिढ़ाते हुए उसे बेनकाब करने की चुनौती देती है, यह बताते हुए कि उसने सारे सबूत मिटा दिए हैं और ऐसी साजिश रची है कि पूर्वी परिवार का विश्वास खो देगी। क्या पूर्वी मोनिशा की सच्चाई सबके सामने ला पाएगी?

Videos similaires